क्यूब रूट फाउंडेशन ने पांच गांवों में लगाई सोलर लाइट, गांववासियों में खुशी की लहर
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश के दौराला से राजीव शर्मा की रिपोर्ट
गांवों में रोशनी फैलाने और अंधकार को दूर करने के उद्देश्य से क्यूब रूट फाउंडेशन के तहत मटौर सहित पांच गांवों में सोलर लाइट लगाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस पहल से ग्रामीणों को रात के अंधकार से होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी और उनकी दैनिक गतिविधियाँ सुगमता से संचालित हो सकेंगी।
कार्यक्रम के दौरान गांववासियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया और उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। इस पहल से न केवल गांवों में रोशनी आई बल्कि लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई।
इस महत्वपूर्ण कार्य का आयोजन वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा की टीम द्वारा किया गया। टोल प्रबंधक एंड्रयू लुईस ने बताया कि यूपी टोलवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा समय-समय पर सामाजिक कल्याण के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं।
इस अवसर पर टोल प्रबंधक सुहैब खान, सी.एस.आर. अश्वनी चौहान, स्नेहिल अग्रवाल, प्रकाश राई, मनिंदर विहान, अनुज सोम, आलोक, शिवा कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस पहल से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा और आने वाले दिनों में अन्य गांवों में भी इस तरह की रोशनी पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।

No comments:
Post a Comment