इंटर साइंस परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान पाने वाली अनुप्रिया सम्मानित - City Channel

Breaking

Wednesday, March 26, 2025

इंटर साइंस परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान पाने वाली अनुप्रिया सम्मानित

इंटर साइंस परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान पाने वाली अनुप्रिया सम्मानित


सिटी संवाददाता : मो० मुमताज

अलीगंज, 26 मार्च 20225 : इंटर साइंस की परीक्षा में राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने वाली छात्रा अनुप्रिया को गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज के परिसर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष सह विशु्त्री उपाध्यक्ष शैलेंद्र महतो और प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में अनुप्रिया और उनके परिजनों को अंगवस्त्र, बुके और पाठ सामग्री देकर सम्मानित किया गया।


सम्मान समारोह में जदयू नेता शैलेंद्र महतो ने अनुप्रिया की सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि 477 अंक लाकर बिहार में चौथा स्थान हासिल करना बेहद गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा, "अनुप्रिया ने न केवल जिले का बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। उनकी सफलता काबिले तारीफ है और जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।" उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में हो रही उन्नति की भी चर्चा की और कहा कि बिहार का नाम आज देश-दुनिया में हो रहा है।


प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार वर्मा ने सम्मानित करते हुए कहा, "सफलता केवल बुद्धिमानी से नहीं, बल्कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से मिलती है। अनुप्रिया ने यह साबित किया है कि अगर किसी में साहस और जज़्बा हो तो कोई भी ऊंचाई छूना मुश्किल नहीं है। उनकी सफलता से स्कूल, परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।"

अनुप्रिया के पिता कृष्ण मुरारी कुमार को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। परिवार, शिक्षक और क्षेत्र के लोगों ने अनुप्रिया की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा, और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार वर्मा, शिक्षक डेनिश मुर्मू, पारस कुमार, पूनम कुमारी, अरुण कुमार यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages