सोनो प्रखंड के टपकी गांव में एसएसबी ने लगाया पशु हेल्थ शिविर
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई, 26 मार्च 2025 : सोनो प्रखंड के छूछूनरिया पंचायत स्थित टपकी गांव में आज 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जमुई खैरा बिहार के कमांडेंट श्री अनिल कुमार के दिशा-निर्देश और सी समवाय चरका पत्थर के कंपनी कमांडर श्री श्यामल सरकार की निगरानी में पशु हेल्थ शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में आसपास के कई गांवों से आए लगभग 47 पशुपालकों को उनके पशुओं के मुफ्त इलाज के साथ-साथ दवाओं का भी वितरण किया गया। लाभान्वित होने वाले गांवों में टपकी, डूमरजोरा, गंधवानी, जोसबजोरा, मरियम पहाड़ी, नैनीपत्थर, चरैयाज, तारबाक आदि शामिल थे।
शिविर में डॉ. श्याम सिंह, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी पैरा मटिहानी, तथा प्रशांत कुमार समेत एसएसबी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य, बीमारियों की रोकथाम और उचित देखभाल के बारे में भी जागरूक किया गया।
एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में न केवल सुरक्षा का दायित्व निभा रही है, बल्कि "सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व" के सिद्धांत पर चलते हुए ऐसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित करती रहती है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी होता रहेगा।
No comments:
Post a Comment