बेसहारा के लिए वरदान है वृहद आश्रय गृह: डीएम अभिलाषा शर्मा
चकाई/जमुई : भूले-भटके, गुमशुदा, परित्यक्त और अनाथ बच्चों को आसरा देने वाला वृहद आश्रय गृह बेसहारा लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह बात जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने चकाई प्रखंड अंतर्गत नावाडीह सिलफरी गांव में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित वृहद आश्रय गृह के औचक निरीक्षण के दौरान कही। डीएम ने कहा कि यह आश्रय गृह 6 से 18 वर्ष के आयु वर्ग वाले बेसहारा बच्चों को एक व्यवस्थित जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है। यहां निःशुल्क भोजन, वस्त्र और आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
डीएम अभिलाषा शर्मा ने वृहद आश्रय गृह को राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना करार देते हुए कहा कि यह गाइडलाइंस के मुताबिक संचालित हो रहा है, जो जिला प्रशासन के लिए संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि आश्रय गृह में आवासित बच्चों को सुयोग्य गुरु शिक्षा देते हैं, साथ ही उनका विशेष ध्यान रखते हुए सुरक्षित एवं संरक्षित जीवन का अवसर प्रदान किया जाता है।
आवासित बच्चों से सीधा संवाद
औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने आवासित बच्चों से सीधे संवाद किया और आवासन, भोजन, शौचालय, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। बच्चों ने हर बिंदु पर सकारात्मक जवाब दिया, जिससे डीएम काफी संतुष्ट नजर आईं। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी खुशी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पठन-पाठन में बच्चों की रुचि देखकर कहा, "वह दिन दूर नहीं जब इस आश्रय गृह के बच्चे भी सफलता की नई कहानी लिखेंगे।"
कर्मियों का हौसला बढ़ाया
वृहद आश्रय गृह के सफल संचालन पर जिलाधिकारी ने कर्मियों को साधुवाद देकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यहां काम किया जा रहा है, उससे जिले का मान बढ़ेगा।
प्रबंधन की सर्वोच्च प्राथमिकता
जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों के आगमन पर आभार जताते हुए कहा कि वृहद आश्रय स्थल को शिखर पर पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आश्रय गृह में बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य को आकार देने की पूरी कोशिश की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारी
औचक निरीक्षण के दौरान डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ ज्योति कुमारी, बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने आश्रय गृह की व्यवस्थाओं की सराहना की।
No comments:
Post a Comment