होली सनातन संस्कृति की विरासत, भाजपा नेता विकास सिंह ने मांगेचपरी में खेली रंगों की होली
जमुई, 9 मार्च 2025 – पूरे देश के साथ-साथ जमुई में भी होली की धूम देखने को मिली, खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। इसी कड़ी में झुंडो पंचायत के मांगेचपरी गाँव में पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया मकेश्वर सिंह द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने शिरकत की और सैकड़ों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ उल्लासपूर्वक होली खेली।
फाग गीत और पारंपरिक वाद्ययंत्रों से सजी होली
समारोह में ढोल, झाल और मंजीरा जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ फाग गीतों की धुन बजी, जिस पर सैकड़ों लोग झूमते और थिरकते नजर आए। पूरे माहौल में अबीर-गुलाल की बौछार ने उत्साह बढ़ा दिया।
होली सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर – विकास सिंह
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा, "होली सनातन संस्कृति का एक अनमोल उपहार है, जिसे त्रेता और द्वापर युग से प्रभु श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण ने प्रारंभ किया। आज भी हम सभी इस विरासत को संजोए हुए हैं और इसे आगे बढ़ा रहे हैं।"
जरूरतमंदों के बीच साड़ी-धोती का वितरण
समारोह के दौरान भाजपा नेता विकास सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच दर्जनों साड़ी और धोती का वितरण किया, जिससे गरीबों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ
कार्यक्रम में मालपुआ, पूड़ी-सब्जी सहित पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया गया। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं।
भाजपा के कई वरिष्ठ नेता रहे शामिल
रंगों के इस उत्सव में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से भजन गायक सम्राट जगत पांडेय, भाजपा नेता शिवदानी सिंह, उदय नारायण सिंह, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र पासवान, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रोहित सिंह, विजय अग्रहरि, ठाकुर डुगडुग सिंह, पंकज कुमार, मो. हामिद, त्रिवेणी सिंह, रामानंद चौधरी, लालजीत कुमार, चंदन सिंह, भूटारी चौधरी, अशोक कुमार, सोनू कुमार, रामविलास पासवान सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल थे।
होली मिलन समारोह में भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिला, जहां सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।




No comments:
Post a Comment