रमजान के मौके पर नगर परिषद जमुई द्वारा विशेष सफाई अभियान
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई, 10 मार्च 2025 : पवित्र रमजान माह के मद्देनजर नगर परिषद जमुई द्वारा शहर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मस्जिदों, प्रमुख सड़कों, बाजारों, घनी आबादी वाले क्षेत्रों और मुस्लिम बहुल मोहल्लों में विशेष स्वच्छता कार्य किए जा रहे हैं, ताकि रोजेदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे रमजान की इबादत पूरी साफ-सुथरी और स्वच्छता भरे माहौल में कर सकें।
स्वच्छता अभियान के तहत किए जा रहे प्रमुख कार्य:
मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष सफाई – शहर की सभी प्रमुख मस्जिदों, ईदगाहों और दरगाहों के आसपास सफाई अभियान तेज किया गया है। इनमें विशेष रूप से सदर मस्जिद, बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद, हनफी मस्जिद, जामा मस्जिद समेत अन्य धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है।
सड़कों और गलियों की नियमित सफाई – रमजान के दौरान रात में अधिक भीड़-भाड़ होने के कारण रोज सुबह और शाम को मुख्य सड़कों और गलियों में सफाई की जा रही है। बाजारों, खासतौर पर सब्जी मंडी, मीट मार्केट और मुख्य चौक-चौराहों पर नियमित कचरा उठाने की व्यवस्था की गई है।
नालों की सफाई और जलनिकासी व्यवस्था – गंदगी और जलभराव से बचने के लिए शहर के प्रमुख नालों और नालियों की सफाई की जा रही है, ताकि कहीं जलजमाव न हो और लोगों को असुविधा न हो।
कचरा प्रबंधन और डस्टबिन की उपलब्धता – नगर परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर अस्थायी डस्टबिन और कचरा निस्तारण केंद्र बनाए गए हैं, जिससे रोजेदारों को स्वच्छता बनाए रखने में सुविधा हो।
सैनिटाइजेशन और फॉगिंग अभियान – बीमारियों से बचाव के लिए नगर परिषद की ओर से फॉगिंग (धुआं छिड़काव) और सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि मच्छरों और संक्रमण से बचाव हो सके।
नगर परिषद की अपील – नागरिकों का सहयोग जरूरी:
नगर परिषद जमुई के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम व कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि रमजान के पाक महीने में स्वच्छता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और नगर परिषद के सफाईकर्मियों को अपना कार्य सुचारू रूप से करने दें।
नगर परिषद द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि किसी क्षेत्र में सफाई संबंधी कोई समस्या हो, तो लोग तुरंत नगर परिषद के कार्यालय से संपर्क करें।
निगरानी के लिए बनाई गई विशेष टीम:
इस विशेष सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के लिए नगर परिषद के अधिकारियों की विशेष टीम गठित की गई है, जो रोजाना शहर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर रही है और सफाई कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित कर रही है।
रमजान के दौरान स्वच्छता को लेकर नगर परिषद की प्रमुख पहलें:
मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास विशेष सफाई, रोज सुबह और शाम मुख्य सड़कों की सफाई, जलभराव से बचने के लिए नालों की सफाई, कचरा निस्तारण के लिए अस्थायी डस्टबिन की उपलब्धता, मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग और सैनिटाइजेशन जैसे कार्य किये जा रहे हैं।
नगर परिषद का यह विशेष अभियान रमजान के महीने में शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

No comments:
Post a Comment