ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह, रंग-गुलाल में सराबोर हुए गुरुजन - City Channel

Breaking

Tuesday, March 11, 2025

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह, रंग-गुलाल में सराबोर हुए गुरुजन

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह, रंग-गुलाल में सराबोर हुए गुरुजन


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई, 11 मार्च 2025सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल (ओपीएस) में होली के पावन अवसर पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक, सचिव, प्राचार्य, उप प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं और समस्त विद्यालय परिवार ने भाग लिया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।

गुरुजनों ने होली गीतों पर किया शानदार नृत्य

समारोह की शुरुआत पारंपरिक अबीर-गुलाल से हुई, जिसके बाद विद्यालय परिसर में "होली खेले रघुवीरा...", "रंग बरसे भीगे चुनरवाली..." जैसे होली के प्रसिद्ध गीतों पर शिक्षक-शिक्षिकाएँ झूम उठे। ढोलक और झाल की ताल पर रंगों में सराबोर विद्यालय परिवार एकता और सौहार्द का प्रतीक बना

निदेशक का काव्य पाठ बना आकर्षण का केंद्र:

विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने अपनी ओजस्वी कविता के माध्यम से होली के महत्व को उजागर किया। उन्होंने कहा, "होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को प्रगाढ़ करने का माध्यम है। यह दिन हमें बैर, ईर्ष्या और द्वेष को त्यागकर एकता के सूत्र में बंधने की सीख देता है।" उनके इस प्रेरणादायक संबोधन और काव्य पाठ ने समारोह में एक नई ऊर्जा भर दी।

प्राचार्य ने बताया होली का सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व:

विद्यालय के प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा ने होली को खुशियों का पर्व बताते हुए कहा कि "होली केवल रंगों तक सीमित नहीं, बल्कि यह पर्व समाज में मिल्लत, मोहब्बत और सम्मान का संदेश देता है। हमें इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए ताकि सभी को इसका आनंद मिल सके।"

विद्यालय परिवार ने एक-दूसरे को दी शुभकामनाएँ:

समारोह में विद्यालय सचिव कुसुम सिन्हा, उप प्राचार्य शिवांगी शरण, सुजाता सिन्हा, सीमांतनी जाना हाजरा, जय शौर्य सहित अन्य शिक्षकों ने भी संबोधित किया और विद्यालय परिवार को होली की शुभकामनाएँ दीं

कार्यक्रम का संचालन अनंत कुमार और प्रेमलता ने किया, जिनकी शानदार प्रस्तुति और मंच संचालन ने पूरे कार्यक्रम में जोश और उत्साह भर दिया।

शिक्षकों ने किया होली मिलन, पारंपरिक अंदाज में हुई शुभकामनाओं की अदला-बदली:

इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने उम्र और परंपरा के अनुसार एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दीं। छोटे शिक्षकों ने वरिष्ठ गुरुजनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिससे भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिली।

रंग, उमंग और पारंपरिक व्यंजनों का अद्भुत संगम:

कार्यक्रम के अंत में पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया गया, जिसमें मालपुआ, पूड़ी-सब्जी, दहीबड़ा और गुझिया जैसे स्वादिष्ट पकवान शामिल थे। शिक्षकों और कर्मियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर और रंगों से सराबोर होकर प्रेम और उल्लास का यह पर्व मनाया।

विद्यालय परिवार ने बनाया समारोह को यादगार:

होली मिलन समारोह में विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपने उल्लास और भागीदारी से इसे भव्यातिभव्य बना दिया। प्रमुख रूप से शामिल लोगों में साक्षी प्रिया, पल्लवी कुमारी, ऋद्धि रिया, वीरेंद्र गुप्ता, अनिल सिन्हा, सुबोध कुमार सिंह, संतन कुमार, अश्विनी कुमार, एंजेल्स सुदास, कुणाल सिंह, दीपक कुमार समेत संपूर्ण विद्यालय परिवार ने रंगों के इस अद्भुत संगम में हिस्सा लिया।

समारोह का समापन उल्लास, उमंग और भाईचारे के संदेश के साथ हुआ, जहाँ विद्यालय परिवार ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं और सुख-समृद्धि की कामना की। 

No comments:

Post a Comment

Pages