अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर जिला स्तरीय बैठक संपन्न
जमुई, 29 मार्च 2025 : समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भाoप्रoसेo) की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय झाझा विधायक श्री दामोदर रावत एवं सिकंदरा विधायक श्री प्रफुल्ल मांझी भी उपस्थित रहे।
आरोप पत्रों के निपटारे पर जोर:
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी जमुई ने जानकारी दी कि वर्तमान में कुछ पुराने मामलों में आरोप पत्र लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर इन लंबित मामलों में जल्द से जल्द आरोप पत्र समर्पित कराए जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी ली कि जिलान्तर्गत अत्याचार पीड़ितों के निकटतम आश्रितों को पेंशन दी जा रही है या नहीं।
गवाहों को भत्ता भुगतान का निर्देश:
बैठक में विशेष लोक अभियोजक (अ.नि.) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि न्यायालय में गवाही के तुरंत बाद गवाहों को यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाए। इसके लिए संबंधित सूची जिला कल्याण पदाधिकारी को समय पर उपलब्ध कराना आवश्यक बताया गया।
जागरूकता कार्यशाला का आयोजन:
जिलाधिकारी ने आम जनता को अत्याचार निवारण अधिनियम के बारे में जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने अधिकारों और कानून की जानकारी होना जरूरी है ताकि वे न्याय पाने के प्रति जागरूक हो सकें।
उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि:
बैठक में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के साथ-साथ सांसद के जिला प्रतिनिधि, विशेष लोक अभियोजक (अ.नि.), अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने एवं अत्याचार पीड़ितों को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
No comments:
Post a Comment