जिला जज ने सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आज एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को विधि, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2025) को आयोजित किया जाना था, लेकिन राष्ट्रीय लोक अदालत के कारण इसे आज संपन्न किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाती हैं। उन्हें उचित अवसर और प्रोत्साहन देना समाज की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा। आत्मनिर्भर महिलाएं ही एक सशक्त समाज की नींव रखती हैं।
सम्मानित महिलाओं की सूची:
विधि एवं न्याय क्षेत्र: नायक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमती नाजिया खान, श्रीमती भाविका सिन्हा
चिकित्सा क्षेत्र: डॉ. शालिनी, डॉ. स्निग्धा, डॉ. सुषमा आर्य
शिक्षा क्षेत्र: कृति आनंद उच्च विद्यालय मलयपुर की कुमारी प्रीति, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगरा गीतहौर की सुप्रियता कुमारी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की श्रीमती शिवांगी शरण, मिस एंजेल सुन दास, मणिद्वीप अकादमी की श्रीमती सौम्या चतुर्वेदी, सुश्री अनिशा कुमारी
सामाजिक सेवा क्षेत्र: श्रीमती तबस्सुम अली, सुश्री उर्मिला कुमारी, समग्र सेवा जमुई
विशेष सम्मान:
कार्यक्रम में नालसा की योजना के तहत लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन एवं लीगल सर्विस यूनिट फॉर मेंटली डिसेबल्ड पर्सन के मास्टर ट्रेनर एवं सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी श्री चमरू तांती एवं श्री नारायण पंडित को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक सेवक, प्राधिकार के कर्मचारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।
No comments:
Post a Comment