भाकपा माले का आज 7 मार्च को विरोध प्रदर्शन, बिहार बजट की प्रतियां जलाकर करेंगे विरोध
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई, 07 मार्च 2025 : बिहार सरकार द्वारा पेश किए गए 2025-26 के बजट के खिलाफ भाकपा (माले) जमुई कचहरी चौक पर आज 7 मार्च को विरोध प्रदर्शन करेगी। भाकपा (माले) बरहट प्रखंड समिति की ओर से लखैय पंचायत के भंदरा गांव में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी नेताओं ने इस बजट को गरीबों, भूमिहीनों और गृहविहीनों के लिए निराशाजनक बताया।
बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार के बजट में संघर्षशील तबकों की लोकप्रिय मांगों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भूमिहीनों और गृहविहीनों को जमीन व मकान देने की कोई योजना बजट में शामिल नहीं की गई, जिससे यह साफ हो जाता है कि सरकार गरीबों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है।
किन मुद्दों को लेकर होगा विरोध?
भाकपा (माले) ने बजट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसमें निम्नलिखित मुद्दों को अनदेखा किया गया है:
- भूमिहीनों और गृहविहीनों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया।
- आशा, जीविका, रसोइया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय और स्थायी नौकरी की मांग पर कोई चर्चा नहीं हुई।
- माइक्रोफाइनांस कंपनियों से जुड़े महिलाओं की कर्ज माफी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
- महिला सशक्तिकरण और गरीबों के उत्थान से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार चुप है।
बैठक में मौजूद मो. हैदर, बसुदेव राय, किरण गुप्ता, मनोज कुमार, नूनदेव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
क्या होगा प्रदर्शन में?
आज 7 मार्च को जमुई कचहरी चौक पर भाकपा (माले) कार्यकर्ता बिहार सरकार के बजट की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराएंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि अगर सरकार गरीबों और संघर्षशील तबकों की अनदेखी करना बंद नहीं करती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
भाकपा (माले) ने आम जनता से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है ताकि सरकार तक गरीबों की आवाज पहुंचाई जा सके।

No comments:
Post a Comment