प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 लाख लाभुकों को सहायता राशि हस्तांतरित
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई, 5 मार्च 2025 : बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 लाख लाभुकों को प्रथम किस्त की सहायता राशि हस्तांतरित की गई। इस योजना के तहत ₹1200 करोड़ रुपये की धनराशि Single Click Transfer के माध्यम से लाभुकों के बैंक खातों में भेजी गई। इस कार्यक्रम में जमुई जिले के 2,357 लाभुक शामिल थे।
कार्यक्रम का वेबकास्टिंग एवं जिला स्तरीय आयोजन:
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया गया। जमुई जिले में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में इस कार्यक्रम को लाइव देखा गया। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त श्री सुभाष चंद्र मंडल, डीआरडीए निदेशक श्री राकेश कुमार सिंह, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं प्रतीकात्मक चाबी वितरण:
विभागीय निर्देशानुसार, जिला स्तर पर भी लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं प्रतीकात्मक चाबी का वितरण किया गया।
स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वाले लाभुक:
उमा देवी (प्रखंड: गिद्धौर), जानकी देवी (प्रखंड: गिद्धौर), चिंता देवी (प्रखंड: खैरा), गुड़िया देवी (प्रखंड: खैरा)
पूर्ण आवास प्राप्त करने वाले लाभुक (वित्तीय वर्ष 2024-25):
जीरा देवी (प्रखंड: गिद्धौर), इंद्रदेव मालाकार (प्रखंड: गिद्धौर), रानी देवी (प्रखंड: खैरा), झरिया देवी (प्रखंड: खैरा)
इन लाभुकों को उप-विकास आयुक्त श्री सुभाष चंद्र मंडल द्वारा प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य
गरीब एवं बेघर परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। बिहार सरकार इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को चरणबद्ध तरीके से वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है ताकि वे अपना आवास निर्माण पूर्ण कर सकें।
इस कार्यक्रम से हजारों गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा और उनका "अपना घर" होने का सपना साकार होगा।

No comments:
Post a Comment