जमुई में डीलरशिप विवाद में मैनेजर को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, जमुई
जमुई: जमुई शहर के बोधवन तालाब इलाके में शुक्रवार की रात डीलरशिप विवाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोबाइल कंपनी के टेरिटोरी सेल्स मैनेजर राकेश कुमार को एक मोबाइल डीलर पंकज कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। गोली सीधे राकेश के जबड़े में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
डीलरशिप विवाद में बढ़ा विवाद, चली गोली
सुपौल के वीरपुर निवासी राकेश कुमार (48) मोबाइल कंपनी के काम से जमुई पहुंचे थे। शुक्रवार शाम वे सूरज टाइम सेंटर नाम की मोबाइल दुकान पर डीलर पंकज कुमार से मिलने गए। बातचीत के दौरान डीलरशिप को लेकर दोनों में बहस हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसक विवाद में बदल गई। गुस्से में आकर पंकज ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और राकेश के मुंह में डालकर गोली चला दी।
डर के मारे खुद ही ले गए क्लिनिक
गोली लगने के बाद भीड़ जुटने से बचने के लिए आरोपी पंकज कुमार और उसके साथियों ने घायल राकेश को तत्काल नजदीकी क्लिनिक ले जाया। हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत पटना रेफर कर दिया। पटना के पाटलिपुत्र थाने में राकेश ने बयान दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने पंकज कुमार, दो अन्य नामजद और तीन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि घटना 25 मार्च की शाम की है। घायल को गुपचुप तरीके से इलाज के लिए पटना ले जाया गया था, लेकिन मामला तब सामने आया जब शुक्रवार देर शाम पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
एसपी ने बताया कि गोली चलाने में इस्तेमाल की गई पिस्टल लाइसेंसी थी, और अब उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने जमुई शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब मामले की तह तक जाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।
No comments:
Post a Comment