जनता का काम करना ही धर्म है : मदन कुमार
सिटी संवाददाता प्रो0 रामजीवन साहु का रिपोर्ट:-
जमुई, 08 मार्च 2025 : शनिवार को जमुई पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जनता दरवार लगाया गया।जनप्रिय पुलिस अधीक्षक श्री मदन कुमार आनन्द ने सभी फरीयादियों के फरीयाद को धैर्यपूर्वक सुने और उसका निदान भी किए। फरीयादियों में सुदूर झारखंड सीमा से सटा चकाई प्रखंड के लोग भी अपनी शिकायत लेकर आये थे और उसका समाधान भी किए।
इस जनता दरवार में यह स्पस्ट देखा गया कि जिले के पुलिस अधीक्षक फरीयादियों से मधुर वाणी और प्रसन्न मुद्रा में बातचीत कर रहे थे,तो वहीं दूसरी तरफ अपनी अधीनस्थ पदाथिकारियों के साथ कड़क स्वर में बातचीत करते नजर आये।यानि अपने नाम में आये तीनों अक्षरों के अनूरूप दिखाई दिए।अर्थात जिनके वाणी मधुर,स्वभाव दयालु और व्यवहार नम्र हो, वही मदन कहलाते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि आपकी पहली प्राथमिकता क्या है,तो उन्होने बेधड़क उत्तर दिये,जनता का काम करना ही मेरा थर्म है।

No comments:
Post a Comment