भाजपा के होली मिलन समारोह में एनडीए नेताओं ने जमकर उड़ाया रंग-गुलाल
➡ विधायक श्रेयसी सिंह ने ढोल-झाल बजाकर बांधा समां
➡ महावीर वाटिका में एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं ने होली का जमकर आनंद लिया
सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा
जमुई, 08 मार्च 2025 : शनिवार को महावीर वाटिका, जमुई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल उड़ाकर जमकर होली का आनंद लिया।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह रहीं, जिन्होंने ढोल-झाल बजाकर समां बांध दिया। उनके साथ उनकी मां एवं बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी और बहन भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेता
✔ भाजपा जिला अध्यक्ष – कन्हैया सिंह
✔ लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष – जीवन सिंह
✔ हम पार्टी के जिला अध्यक्ष – दामोदर मांझी
✔ अन्य प्रमुख नेता – इंजीनियर शंभू शरण, बृजनंदन सिंह, अरुण सिंह (नीमा शांति समिति अध्यक्ष), ब्रजेश सिंह, मिल्टन कल्याण सिंह, दुर्गा केसरी
एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और होली के रंग में रंगे नजर आए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दीं और भाईचारे का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं को जोड़ने और संगठन को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


No comments:
Post a Comment