श्याम बाबा की द्वितीय विशाल निशान यात्रा का भव्य आयोजन - City Channel

Breaking

Sunday, March 9, 2025

श्याम बाबा की द्वितीय विशाल निशान यात्रा का भव्य आयोजन

श्याम बाबा की द्वितीय विशाल निशान यात्रा का भव्य आयोजन


सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा

खतौली/मुजफ्फरनगर, 09 मार्च 2025 : नगर में श्याम बाबा की द्वितीय विशाल निशान यात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाबा श्याम के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।

यात्रा का मार्ग और आयोजन

निशान यात्रा की शुरुआत कृष्ण मंदिर घंटाघर से हुई, जो जीटी रोड, जुम्मा पैठ, बड़ा बाजार होते हुए प्राचीन शिव मंदिर, झारखंड महादेव पर संपन्न हुई। इस दौरान भक्तों ने भक्ति गीतों और जयकारों के साथ यात्रा को भव्य स्वरूप दिया।

प्रशासन का सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था

इस आयोजन में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। पुलिस बल ने पूरे मार्ग पर यात्रा की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को सुनिश्चित किया।

श्रद्धालुओं और पदाधिकारियों की सहभागिता

इस पावन अवसर पर श्री खाटू श्याम युवा मित्र मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे। यात्रा में प्रमुख रूप से शिव अग्रवाल, अभय जैन, अमित गोयल, पंकज गुप्ता, वैभव जैन, अंकुर सिंघल, चिराग जैन, हिमांशु सिंघल, यश छाबड़ा, गौरव सलूजा, प्रवीण ठकराल, अजय भुर्जी, विपिन बागड़ी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।

इस भव्य आयोजन ने नगरवासियों के बीच भक्ति और सौहार्द का सुंदर संदेश प्रसारित किया और खाटू श्याम जी की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे, ऐसी कामना की गई।

No comments:

Post a Comment

Pages