बालू उठाव को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 11 घायल, 4 गिरफ्तार
सिटी संवाददाता: ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
झाझा/जमुई, 14 मार्च 2025 : झाझा थाना क्षेत्र के शैर गांव में गुरुवार को बालू उठाव को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे और लोहे के रॉड चलाए गए, जिसमें कुल 11 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में अजय मंडल, जगदेव मंडल, प्रभाकर कुमार, दिवाकर कुमार, गणपत मंडल, अरविंद यादव, भरत यादव, सुनीता देवी, सुलेखा देवी और चंदेश्वर यादव शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया है।
बालू उठाव के विरोध पर भड़की मारपीट
जख्मी अरविंद यादव ने बताया कि दो दिन पहले बालू उठाव को लेकर विवाद हुआ था। गुरुवार को जब वह प्रमोद साह की दुकान पर बैठे थे, तभी सुदामा कुमार के नेतृत्व में सुधीर मंडल, चंदन मंडल और अजय मंडल समेत कई लोग आए और केस दर्ज कराने की बात को लेकर उनके साथ मारपीट करने लगे।
घर पर पहुंचकर किया हमला
दूसरे पक्ष के अजय मंडल का कहना है कि अरविंद यादव, सियाराम यादव, भीम यादव और अन्य लोगों ने उनके घर पर हमला किया और लोहे की रॉड से पीटकर परिवार के अन्य सदस्यों को घायल कर दिया।
चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। झाझा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अब तक इस मामले में कैलाश यादव, पवन कुमार, सियाराम यादव और सुदामा कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment