सलखुआ थाना की त्वरित कार्रवाई: 36 घंटे में देसी कट्टा और दो अभियुक्त गिरफ्तार
सहरसा, 14 मार्च 2025 : सलखुआ थाना पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के अंदर एक आपराधिक घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सलखुआ थाना क्षेत्र में एक आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें अवैध हथियारों के इस्तेमाल की जानकारी मिली थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व गुप्त सूचना के आधार पर 36 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया, जिसका इस्तेमाल घटना में किया गया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
सलखुआ थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।।

No comments:
Post a Comment