अवैध शराब के विरुद्ध जमुई पुलिस की निरंतर कार्रवाई जारी, 37 लीटर देशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई: 14 मार्च 2025 : आगामी होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आंनद के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 13 मार्च 2025 को खैरा थाना अंतर्गत ALTF-5 टीम ने सशस्त्र बल के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। इस दौरान शराब की तस्करी में लिप्त तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
कैसे हुई कार्रवाई?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल के जरिए अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर ALTF-5 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया, जिसमें तलाशी लेने पर 37 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई।
तीन अभियुक्त गिरफ्तार
मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त पाए गए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक भी पुलिस पहुंच सके।
अग्रिम कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जमुई जिले में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन द्वारा जिलेभर में विशेष निगरानी की जा रही है, ताकि होली पर्व के दौरान अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब से संबंधित कोई जानकारी मिले तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें, ताकि इस काले कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

No comments:
Post a Comment