साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई, 26 फरवरी 2025 : नेहरू युवा केंद्र, जमुई के तत्वाधान में "साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई" के बैनर तले श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता फिट इंडिया फिटनेस क्लब कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई, जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और रिले रेस की प्रतिस्पर्धाएं हुईं। प्रतियोगिता में खैरा, जमुई और बरहट प्रखंड के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे पूर्व, दिसंबर माह में प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विजेता टीमों को इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ।
खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी शशांक वर्णवाल ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है, तो सरकार द्वारा नियमानुसार उसे नौकरी भी प्रदान की जाती है। सभी खिलाड़ियों को अपने रुचि के अनुसार खेलों में भाग लेकर सतत अभ्यास करना चाहिए, जिससे वे सफलता प्राप्त कर सकें।
खेल डिप्रेशन से मुक्ति दिलाने का माध्यम
पुरस्कार वितरण के दौरान जिला युवा पदाधिकारी ईशा गुप्ता ने कहा कि खेल तनाव और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से निपटने का एक प्रभावी माध्यम हैं। खेल हमें हार को सहजता से स्वीकार करना और जीत को विनम्रता से अपनाना सिखाते हैं। मेहनत और समर्पण के साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिलाड़ी अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।
प्रतियोगिता के परिणाम
- फुटबॉल: बरहट फुटबॉल टीम ने खैरा फुटबॉल टीम को 2-1 से हराया।
- कबड्डी: जमुई महिला टीम ने बरहट महिला टीम को पराजित किया।
- बैडमिंटन (पुरुष): प्रशांत कुमार सिंह विजेता रहे।
- बैडमिंटन (महिला): नम्रता चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- रिले रेस (महिला): खैरा टीम विजेता रही।
- रिले रेस (पुरुष): बरहट टीम ने जीत हासिल की।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिलेगा अवसर
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए शिवेंद्र पांडेय ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी आगामी माह में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले सकते हैं।
इस अवसर पर साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई, मोमेंटम स्पोर्ट्स क्लब, मलयपुर और जन जागृति युवा क्लब के सदस्य सचिराज पद्माकर, राहुल सिंह राठौर, गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, विवेक कुमार, सत्यम कुमार, विशाल कुमार, सागर कुमार, निवास कुमार, संदीप कुमार, रेशम पांडे, अमन सिंह चंदेल, अनुज कुमार, आनंद सिंह, रौशन सिंह, आनंद कुमार, संतोष कुमार, उज्जवल आर्य सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment