जमुई जिले में 90 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन संपन्न - City Channel

Breaking

Friday, February 28, 2025

जमुई जिले में 90 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन संपन्न

जमुई जिले में 90 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन संपन्न


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : प्रो. रामजीवन साहू

जमुई, 27 फरवरी 2025 : भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 7 जनवरी 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची में 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया गया। यह कार्य बी.एल.ओ. (BLO) द्वारा घर-घर जाकर किया गया, जिसमें निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐप का उपयोग किया गया। सत्यापन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 निर्धारित थी। सत्यापन के दौरान मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम निर्वाचक सूची से हटाने हेतु फॉर्म-7, तथा उम्र में संशोधन हेतु फॉर्म-8 भरे गए।

विधानसभा वार सत्यापन आंकड़े:

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा.प्र.से. के सतत पर्यवेक्षण में जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 90 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कुल 4,349 मतदाताओं का सत्यापन किया गया।

मृत/स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का विलोपन

भौतिक सत्यापन के दौरान 1,629 मतदाताओं के नाम निर्वाचक सूची से हटाने की प्रक्रिया फॉर्म-7 के माध्यम से की जा रही है।

मतदाताओं की उम्र में संशोधन

762 मतदाताओं की उम्र में सुधार हेतु फॉर्म-8 भरे गए हैं।

यह प्रक्रिया स्वच्छ, अद्यतन और सटीक मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आगामी चुनावों में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages