"विकास की बात करें, उल्टी-सीधी बयानबाजी नहीं" – डॉ. नीरज साह का पीएम मोदी पर निशाना
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई, 26 फरवरी 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनके बयानों पर सवाल उठाते हुए डॉ. नीरज साह ने कहा कि देश को विकास की जरूरत है, न कि राजनीतिक बयानबाजी की। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि “आप चुनाव के समय राजनीति की बात कीजिए, लेकिन अभी तो सिर्फ विकास की बात होनी चाहिए।”
डॉ. साह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ बिजनेस और बड़े उद्योगपतियों की बात करते हैं, जबकि देश के गरीबों और किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार आकर मोदी सरकार उल्टी-सीधी बयानबाजी करती रहती है, लेकिन असल मुद्दों पर चर्चा नहीं होती।
उन्होंने आगे कहा कि “आपकी पार्टी में कई बड़े प्रवक्ता हैं, लेकिन वे जनसंख्या नियंत्रण जैसे गंभीर विषयों पर कभी बात नहीं करते। सिर्फ मोदी जी की बिजनेस रणनीतियों से देश का भला नहीं होने वाला।”
डॉ. नीरज साह ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि देश के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दिया जाए और गरीबों एवं किसानों के हित में ठोस नीतियां बनाई जाएं। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे किसानों, युवाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे जरूरी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें, न कि विरोधियों पर अनावश्यक आरोप लगाने में समय बर्बाद करें।”
जनता को चाहिए ठोस नीतियां, न कि सिर्फ वादे
डॉ. साह ने कहा कि देश की जनता अब सिर्फ बड़े वादों से संतुष्ट नहीं होने वाली, उन्हें ठोस नीतियां और परिणाम चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में रोजगार, कृषि सुधार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को सुधारने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार वाकई में देश का भला चाहती है, तो उसे इन बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देना होगा, न कि केवल चुनावी नारों पर निर्भर रहना चाहिए।

No comments:
Post a Comment