शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई – अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई – अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई – अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा

खतौली, 26 फरवरी 2025 :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाए जा रहे शातिर अपराधियों, वांछित अभियुक्तों एवं वारंटियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खतौली महोदय और प्रभारी निरीक्षक खतौली बृजेश कुमार के नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण:

गिरफ्तारी की तिथि एवं समय: दिनांक 25.02.2025, समय 19:15 बजे
गिरफ्तारी का स्थान: नहर पटरी, शाकुंभरी होटल के पास, खतौली चौकी, कस्बा खतौली क्षेत्र
अभियुक्त का नाम व पता:

  • साहिल पुत्र मुन्नू उर्फ अजदार हुसैन
  • निवासी ग्राम चित्तौड़ा, थाना जानसठ, जनपद मुजफ्फरनगर
    बरामदगी: 25 पव्वे फ्रूटी मार्का देशी शराब (अवैध)
    मुकदमा संख्या: मु0अ0सं0 79/25
    धारा: 60 (1) EX. ACT (आबकारी अधिनियम से संबंधित मामला)
    न्यायालय में पेशी: अभियुक्त को नियत समय पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक श्री विक्रांत कुमार
  2. कांस्टेबल संदीप कुमार (बकायदा नं. 1100)
  3. कांस्टेबल प्रवीण कुमार (बकायदा नं. 0178)

थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इस प्रकार की अपराध-निरोधी गतिविधियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

- प्रभारी निरीक्षक, थाना खतौली
जनपद मुजफ्फरनगर

No comments:

Post a Comment

Pages