जमुई पुलिस और 16वीं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में जंगल से 27 किलो विस्फोटक बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट - City Channel

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

जमुई पुलिस और 16वीं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में जंगल से 27 किलो विस्फोटक बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट

जमुई पुलिस और 16वीं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में जंगल से 27 किलो विस्फोटक बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई, 26 फरवरी 2025: जिले के गरही थाना अंतर्गत छेनिया पखल पहाड़ जंगल में बुधवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी के ए-समवाय परासी टीम और स्थानीय गरही थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान 27 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया।

कैसे बरामद हुआ विस्फोटक?

गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गरही थाना क्षेत्र के छेनिया पखल पहाड़ के जंगल में अभियान चलाया। तलाशी के दौरान एक चट्टान के पास चार संदिग्ध बोरियों में सफेद रंग का विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता बुलाया गया, जिसने जांच के बाद इसे विस्फोटक होने की पुष्टि की।

सुरक्षा के मद्देनजर किया गया नष्ट

विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते ने इसे वहीं पर जलाकर नष्ट कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, अगर इस विस्फोटक का दुरुपयोग किया जाता तो यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।

क्या है पुलिस की अगली कार्रवाई?

पुलिस और एसएसबी अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह विस्फोटक जंगल में किसने और क्यों रखा था। यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसका संबंध किसी नक्सली संगठन या आपराधिक गिरोह से तो नहीं है।

जांच एजेंसियां सतर्क, इलाके में गश्त बढ़ाई गई

जिले में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को शक है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल किसी बड़ी आपराधिक या नक्सली घटना के लिए किया जा सकता था।

जनता से अपील

जमुई पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। किसी भी तरह की सुरक्षा से जुड़ी सूचना गोपनीय रखी जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages