केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद पप्पू यादव, सड़क विकास से जुड़ी कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
पूर्णिया, 13 फरवरी 2025 : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और बिहार में सड़क विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पटना कच्ची दरगाह से पूर्णिया तक प्रस्तावित एक्सप्रेस हाइवे के रूट में संशोधन सहित कई अन्य सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) में बदलने की मांग की।
एक्सप्रेस हाईवे रूट में संशोधन की मांग
सांसद पप्पू यादव ने पटना कच्ची दरगाह से पूर्णिया तक प्रस्तावित एक्सप्रेस हाइवे के रूट में संशोधन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इसका रूट दरगाह-बिदुपुर-रोसड़ा-सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा-पतरघट-मुरलीगंज-बनमनखी-पूर्णिया होते हुए तय किया जाए ताकि अधिक से अधिक गांवों को जोड़ा जा सके और विकास का लाभ ज्यादा लोगों तक पहुंचे।
उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में पहले भी पत्राचार (पत्रांक 46/24, दिनांक 05.08.2024) किया गया था और मंत्रालय से आश्वासन (VIP संदर्भ सं. BR013215) भी मिला था। लेकिन अब सूचना मिल रही है कि कुछ अधिकारी मनमाने तरीके से रूट में बदलाव कर रहे हैं, जिस पर तुरंत संज्ञान लेने और आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया।
सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) में बदलने की मांग
सांसद पप्पू यादव ने कई महत्वपूर्ण स्टेट हाइवे (SH) को NH में परिवर्तित करने की मांग की, जिससे क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं—
-
परसरमा से पूर्णिया मार्ग को NH घोषित करना
- रूट: परसरमा-लोकहा-तरावे-सिंहेश्वर-रानीपट्टी-खुर्दा-चकमका-कोहरा-कृत्यानंद नगर (NH-107)
- लाभ: हजारों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा और आवागमन सुविधाजनक होगा।
-
NH-31 (कुर्सेला) से NH-57 (फारबिसगंज) जाने वाले स्टेट हाइवे को NH में बदलना
- रूट: पोठिया-फलका-मीरगंज-सरसी-रानीगंज-फारबिसगंज
- लाभ: अधिक प्रखंडों को जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
-
NH-31 (नवगछिया) से NH-57 (नरपतगंज) जाने वाले स्टेट हाइवे को NH में बदलना
- रूट: मोहनपुर-रुपौली-भवानीपुर-धमदाहा-बड़हरा कोठी-जानकीनगर-भाटगामा-नरपतगंज
- लाभ: व्यापार, परिवहन और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
-
NH-106 (उदाकिशुनगंज) से NH-57 (प्रतापगंज) तक के स्टेट हाइवे को NH में बदलना
- रूट: उदाकिशुनगंज-बिहारीगंज-मुरलीगंज-खुर्दा-रामनगर-प्रतापगंज
- लाभ: बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
सांसद पप्पू यादव का बयान
मुलाकात के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा—
"हमारे क्षेत्र की जनता को अच्छी सड़कों का लाभ मिलना चाहिए। केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि जिन सड़कों की जरूरत है, उन्हें NH घोषित किया जाए और नए एक्सप्रेस हाइवे का रूट इस तरह तय किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा गांवों को फायदा मिले। हमारी प्राथमिकता जनहित है, और इसके लिए हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।"

No comments:
Post a Comment