मंत्री नितिन नवीन ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया भूमि पूजन, कहा जिले के विकास में राशि नहीं बनेगी बाधा - City Channel

Breaking

Thursday, February 13, 2025

मंत्री नितिन नवीन ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया भूमि पूजन, कहा जिले के विकास में राशि नहीं बनेगी बाधा

 मंत्री नितिन नवीन ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया भूमि पूजन, कहा जिले के विकास में राशि नहीं बनेगी बाधा

सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा

जमुई, 13 फरवरी 2025 : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को 73 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, डीडीसी वीरेंद्र कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद हलीम, उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


‘नमामि गंगे योजना’ के तहत शहर को मिलेगा लाभ

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि यह परियोजना केंद्र सरकार की ‘नमामि गंगे योजना’ के तहत पूरी की जा रही है, जिसका उद्देश्य शहर के गंदे नाले के पानी को ट्रीट करके नदियों को स्वच्छ बनाना है। 6 किलोमीटर के क्षेत्र में बनने वाला यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भविष्य में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा—

"कोई भी योजना तभी सफल होती है जब वह समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी हो। संबंधित अधिकारी लगातार प्रगति की निगरानी करें।"

जमुई के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी

मंत्री नितिन नवीन ने विधायक श्रेयसी सिंह की जमुई के विकास के लिए की जा रही मेहनत की सराहना करते हुए कहा—

"श्रेयसी जी जमुई के विकास के लिए पटना से दिल्ली तक संघर्ष करती हैं। मैं उनकी मेहनत का सम्मान करता हूं और इस मंच से यह वादा करता हूं कि जमुई के विकास के लिए राशि कभी बाधा नहीं बनेगी। उनकी जो भी योजनाएं हैं, वे जल्द हमें भेजें ताकि इसी वित्तीय वर्ष में उन्हें स्वीकृति दी जा सके।"

सम्राट अशोक भवन, हाई मास्क लाइट और अन्य योजनाओं की घोषणा

मंत्री नितिन नवीन ने आगे घोषणा की कि जमुई में जल्द ही सम्राट अशोक भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने श्रेयसी सिंह से आग्रह किया कि वे इसके लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराएं। शहर में हाई मास्क लाइट लगाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी।

बोधवन तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया, जो करोड़ों रुपये की लागत से पूरा होगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की प्रतिमा का अनावरण

मंत्री नितिन नवीन ने न्यायालय परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दादा दिग्विजय सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार तेजी से इस तरह की योजनाओं को स्वीकृति दे रही है। सरकार का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।

No comments:

Post a Comment

Pages