पूर्व सरपंच ओमप्रकाश शर्मा बने राजस्थान जोन प्रथम, झुंझुनू जिला के संरक्षक
सिटी संवाददाता प्रो. रामजीवन साहु की रिपोर्ट
झुंझुनू/राजस्थान 12 फरवरी 2025 : झुंझुनू जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच श्री ओमप्रकाश शर्मा को राजस्थान जोन प्रथम, झुंझुनू जिला का संरक्षक नियुक्त किया गया है। इस सम्मानजनक पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका
श्री ओमप्रकाश शर्मा 82 वर्ष की आयु में भी समाज सेवा के प्रति पूर्ण समर्पित हैं। गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने के बाद से ही उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार समाज सेवा को अपना कर्तव्य माना और निष्ठापूर्वक कार्य करते रहे। उनके विचारों और सिद्धांतों ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया—
"कौन कहता है कि भला बुरा होता है,
भला को उलटकर देखो तो लाभ होता है।।"
सफल राजनीतिक एवं सामाजिक सफर
- दो बार बने सरपंच – उनकी जनप्रियता एवं प्रशासनिक कुशलता के चलते वे लगातार दो बार सरपंच चुने गए।
- परिवार की निरंतर सेवा भावना – जब यह सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हुई, तो उनकी पत्नी श्रीमती संतरा देवी सरपंच बनीं।
- वर्तमान में भी परिवार की भागीदारी – उनकी पुत्रवधू सविता देवी वर्तमान सरपंच हैं, जो परिवार की समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।
व्यक्तित्व एवं योगदान
श्री ओमप्रकाश शर्मा को एक कुशल समाजसेवी, निष्ठावान कार्यकर्ता और निःस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। उनकी प्रमुख विशेषताएं हैं—
- मृदुभाषिता और विनम्रता
- समाज के हर वर्ग को जोड़ने की क्षमता
- समरसता और समानता का भाव
- हर सामाजिक कार्य में तत्पर योगदान
संरक्षक नियुक्ति पर हर्ष
श्री ओमप्रकाश शर्मा की समाजसेवा, नेतृत्व क्षमता और व्यापक जनसमर्थन को देखते हुए उन्हें राजस्थान जोन प्रथम, झुंझुनू जिला का संरक्षक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उनकी यह नियुक्ति समाज को एक नई दिशा देने एवं विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
निवेदक:
जनसंपर्क विभाग, झुंझुनू प्रशासन

No comments:
Post a Comment