मुख्य सचिव, बिहार ने डीएम के साथ की समीक्षा बैठक
जमुई, 25 फरवरी 2025: बिहार के मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज चतुर्थ मंगलवार को विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी जुड़े थे। जिलाधिकारी-सह-समाहर्ता, जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से जमुई के संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्य सचिव ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मुख्य सचिव ने बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय, राजस्व एवं भूमि सुधार, गृह विभाग, सामान्य प्रशासन, खेल, खान एवं भूतत्व, विधि, परिवहन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य कर, उत्पाद एवं मद्य निषेध, निबंधन, कला, संस्कृति एवं युवा तथा कृषि विभाग समेत अन्य विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय समन्वय बनाकर कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों को तीव्र गति से लागू करना अनिवार्य है ताकि प्रदेश की प्रगति में कोई बाधा न आए।
जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने कहा कि सरकारी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व शाखा), अपर समाहर्ता (जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी), नजारत उप समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं की स्थिति, कार्यों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने विभागों में सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय पर और निष्पक्षता के साथ पूरा करें।
इस समीक्षा बैठक से स्पष्ट हुआ कि बिहार सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए गंभीर है और अधिकारियों से सख्ती के साथ जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।


No comments:
Post a Comment