सड़क हादसों को रोकने के लिए भाकियू लोकशक्ति ने एआरएम को सौंपा ज्ञापन
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा
खतौली, 13 फरवरी 2025 : लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के नेतृत्व में परिवहन अधिकारी रोडवेज विभाग, खतौली डिपो के एआरएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रोडवेज बस चालकों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया।
प्रमुख मांगें:
- तेज गति से बस चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई हो।
- लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों के लाइसेंस निरस्त किए जाएं।
- रोडवेज बसों का स्टॉपेज केवल निर्धारित बस स्टैंड पर ही हो, अन्य स्थानों पर न रोकी जाएं।
- बुढ़ाना तिराहा और जानसठ चौराहे पर बसों का ठहराव एक मिनट से अधिक न हो।
भाकियू लोकशक्ति की अपील
इस मौके पर ठाकुर नीरज सिंह, जिला अध्यक्ष (मुजफ्फरनगर) ने कहा कि—
"खतौली में बढ़ते सड़क हादसे लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन चुके हैं। अधिकारियों को चाहिए कि बस चालकों को सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।"
एआरएम ने दिया आश्वासन
परिवहन अधिकारी ए.आर.एम. राकेश कुमार ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए कहा कि—
"इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जाएगा।"
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख लोग:
ठाकुर नीरज सिंह, राधे सैनी, सचिन गुप्ता, राजीव शर्मा, फरीद, बिलाल, जहीन रिजवी, सलमान, फिरोज, सोनू, शाहिद मलिक, हर्ष पंवार, देवांशु राणा, अमन जोगी समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: खतौली ब्यूरो

No comments:
Post a Comment