छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की चप्पल से पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो, 19 फरवरी 2025 : जमुई के नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब खपरिया में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें प्रधानाध्यापक पर द्वितीय वर्ग की छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
छात्रा ने बताई आपबीती
पीड़ित छात्रा ने बताया कि हेडमास्टर ने उसके पेट और शरीर के कई हिस्सों को गलत तरीके से छुआ और चुप रहने के लिए ₹20 दिए। इस घटना के बाद बच्ची डर गई और उसने स्कूल जाना ही बंद कर दिया। जब उसकी मां ने डांट-फटकार कर पूछा तो बच्ची ने रोते हुए पूरी घटना बता दी।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, शिक्षक की पिटाई
जब परिजन और ग्रामीण बच्ची को लेकर स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा, तो उसने उल्टा डांट-फटकार कर कहा कि "जहां जाना है जाओ"। इससे गुस्साए लोगों ने उसे चप्पल से पीट दिया और स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप – पहले से ही मनमानी करता था शिक्षक
विद्यालय के सचिव और अध्यक्ष सहित कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक की हरकतें पहले से ही संदिग्ध थीं। जब भी कोई अभिभावक किसी मुद्दे पर स्कूल आता था, तो शिक्षक दुर्व्यवहार करता था और सही से बात नहीं करता था। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में इनके कारण माहौल दूषित हो रहा था, इसलिए उन्हें तत्काल निलंबित कर हटाया जाए।
पुलिस और शिक्षा विभाग ने की त्वरित कार्रवाई:
ग्रामीणों ने इस संबंध में थाना प्रभारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
शिक्षा विभाग ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया।

No comments:
Post a Comment