बलियाडीह मामले पर मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: मनोज पोद्दार - City Channel

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

बलियाडीह मामले पर मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: मनोज पोद्दार

बलियाडीह मामले पर मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: मनोज पोद्दार


चकाई, 19 फरवरी 2025 :  झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव में दो समुदायों के बीच हुए तनाव के बाद पुलिस प्रशासन अब तक 10 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज चुका है और मामले में उचित कानूनी कार्रवाई जारी है

इसी बीच, बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के विवादित बयान से जिले भर में हिंदू समाज में नाराजगी देखी जा रही है। मंत्री के एकतरफा बयान की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा जिला मंत्री सह चकाई विधानसभा संयोजक मनोज पोद्दार ने कहा कि इतने बड़े संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को संतुलित बयान देना चाहिए ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे। लेकिन मंत्री ने जिस तरह से एकतरफा बयान दिया है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

मंत्री के बयान पर आपत्ति

मनोज पोद्दार ने आगे कहा कि मंत्री ने रविवार को हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को 'फर्जी हिंदू' बताकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। यह बयान जनता की धार्मिक भावनाओं का अपमान है और ऐसी विभाजनकारी मानसिकता को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी

उन्होंने कहा कि सरकार को निष्पक्ष होकर इस मामले की जांच करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। किसी भी पक्ष को राजनीतिक लाभ के लिए समाज में सांप्रदायिकता फैलाने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए

- चौथी वाणी, चकाई

No comments:

Post a Comment

Pages