बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला कार्यकर्ता बैठक आयोजित, नए पदाधिकारियों की घोषणा
झाझा/जमुई, 19 फरवरी 2025 : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता बैठक का आयोजन जिला जमुई इकाई के तत्वावधान में किया गया। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूती देने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एड० सुदेश राव (केंद्रीय प्रभारी, बसपा) तथा विशिष्ट अतिथि कलीराम प्रसाद (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बसपा) उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र रविदास ने की। इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
बैठक में पार्टी संगठन का पुनर्गठन, नए पदाधिकारी नियुक्त
बैठक में बहुजन समाज पार्टी के जिला संगठन का पुनर्गठन किया गया और नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
नवगठित जिला पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
- जिला अध्यक्ष: महेश दास
- जिला उपाध्यक्ष: रवि कुमार
- जिला महासचिव: संतोष कुमार दास
- जिला प्रभारी (झाझा): राजू यादव
- जिला प्रभारी (सिकंदरा): नौसाद भालम
- जिला सचिव: मनीष जी
नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की जिम्मेदारी दी गई।
मुख्य अतिथि एड० सुदेश राव का संबोधन
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एड० सुदेश राव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर दलित, पिछड़े और वंचित समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान तेज करने और जनता को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का आह्वान किया।
एड० सुदेश राव ने कार्यकर्ताओं को दिए ये प्रमुख निर्देश:
- गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करें और लोगों को बसपा की नीतियों से अवगत कराएं।
- समाज के सभी वर्गों को एकजुट करें, खासतौर पर दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और वंचित समाज के लोगों को।
- स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं को उठाएं और उनके समाधान के लिए संघर्ष करें।
- फर्जी प्रचार और दुष्प्रचार से बचें तथा पार्टी के सिद्धांतों पर अडिग रहें।
बैठक में अन्य वरिष्ठ नेताओं का संबोधन
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कलीराम प्रसाद ने कहा कि बसपा की विचारधारा ही सामाजिक न्याय की असली लड़ाई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए बसपा को मजबूत करें।
लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र रविदास ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बसपा पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और बसपा ही एकमात्र विकल्प है जो समाज के सभी वर्गों को न्याय दिला सकती है।
बैठक में शामिल प्रमुख कार्यकर्ता एवं नेता
बैठक में बसपा के दर्जनों वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से मनोज कुमार (जिला अध्यक्ष, लखीसराय) पंकज कुमार दास, आकाश पासवान, चेतन रविदास, लागेश्वर दास, संजय दास, मिलन दास, प्रभात कुमार, शंकर दास, मनोज दास, शंकर रविदास, एमडी सज्जाद, नारायण रविदास, रंजन रविदास, जुगदेव रविदास, लखन रविदास, भनील कुमार, प्रहलाद पासवान, ललन पासवान, सम्मसुद्धीन, विषय दास, श्रीकांत कुमार शामिल थे।
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने बसपा को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
जमुई में बहुजन समाज पार्टी की यह बैठक संगठन के लिए एक नई दिशा तय करने वाली रही। कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखा गया, जिससे स्पष्ट है कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी।

No comments:
Post a Comment