नगर परिषद जमुई का स्वच्छता अभियान जारी, नहर जलाशय से लेकर सार्वजनिक शौचालय तक सफाई अभियान चला - City Channel

Breaking

Friday, February 28, 2025

नगर परिषद जमुई का स्वच्छता अभियान जारी, नहर जलाशय से लेकर सार्वजनिक शौचालय तक सफाई अभियान चला

नगर परिषद जमुई का स्वच्छता अभियान जारी, नहर जलाशय से लेकर सार्वजनिक शौचालय तक सफाई अभियान चला

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई। नगर परिषद जमुई द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वार्ड संख्या 15 स्थित लगमा नहर जलाशय को प्रदूषण मुक्त करने की पहल की गई। नगर परिषद की टीम ने नहर को स्वच्छ करने के लिए गंदगी और कचरा हटाया, जिससे यह मुख्य सिंचाई स्रोत साफ और प्रदूषण मुक्त हो सके। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और प्रशासन को सहयोग देने की बात कही।

कचरा पृथक्करण और कंपोस्टिंग को लेकर किया गया जागरूक

नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या 2 उझंडी में स्थानीय लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने तथा कंपोस्टिंग करने के लिए प्रेरित किया गया। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को समझाया कि कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने से न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है बल्कि यह जैविक खाद निर्माण में भी सहायक साबित होगा। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर इस तरह की जागरूकता पहल चलाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।

सार्वजनिक शौचालयों की सफाई पर जोर

आज दिनांक 28.02.2025 को नगर परिषद जमुई द्वारा वार्ड संख्या 6 अंबेडकर चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय की विशेष सफाई करवाई गई। अभियान के तहत पूरी टीम ने शौचालय परिसर को साफ किया, गंदगी हटाई और उसे पुनः उपयोग के लिए स्वच्छ बनाया। नगर परिषद ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे सार्वजनिक शौचालयों का सही तरीके से उपयोग करें और स्वच्छता बनाए रखने में मदद करें।

नगर परिषद जमुई के इस व्यापक सफाई अभियान को लेकर शहरवासियों में जागरूकता बढ़ रही है। नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि जमुई को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद बनाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Pages