हत्या के मामले में फरार अभियुक्त के विरुद्ध जमुई पुलिस की सख्त कार्रवाई
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई: लक्ष्मीपुर (गिद्धौर ओ.पी.) थाना कांड संख्या-300/21 के तहत हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध जमुई पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई की है।
कार्रवाई का विवरण:
-
कुर्की की प्रक्रिया: गिद्धौर थाना पुलिस ने स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में अभियुक्त के घर की कुर्की की। इस दौरान घर में मौजूद संपत्ति की सूची बनाई गई और कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे जब्त किया गया।
-
कानूनी आधार: अभियुक्त के लगातार फरार रहने और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होने के कारण न्यायालय के आदेशानुसार यह कुर्की की कार्रवाई की गई।
पुलिस की अपील:
जमुई पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को अभियुक्त के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।



No comments:
Post a Comment