गिद्धौर में चोरों ने खिड़की में सेंधमारी कर घर में रखे नगदी, जेवर सहित दो लाख रुपए का सामान चुराया - City Channel

Breaking

Saturday, March 1, 2025

गिद्धौर में चोरों ने खिड़की में सेंधमारी कर घर में रखे नगदी, जेवर सहित दो लाख रुपए का सामान चुराया

गिद्धौर में चोरों ने खिड़की में सेंधमारी कर घर में रखे नगदी, जेवर सहित दो लाख रुपए का सामान चुराया


सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुन्दरम

गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत के महुलीगढ़ गांव में शुक्रवार की रात दो बजे के करीब अज्ञात चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी कर घर में रखा नगदी सोना, चांदी सहित लगभग दो लाख रूपए का सामान चुरा लिया। चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को शनिवार की सुबह लगी। 

जब सोकर उठा तो लोगों ने देखा कि घर के बाहर बने खिड़की को अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर उसके घर के अंदर प्रवेश कर घर में रखा गोदरेज, बक्सा टूटा है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। जब घर के सदस्यों ने जांच की तो सोना, चांदी का कीमती जेवरात व वर्तन एवं नगदी सहित सारा सामान चोरों द्वारा चुरा लिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महुलीगढ़ गांव निवासी दयानंद साह, धनेश्वर यादव, मुकेश तांती शुक्रवार की देर रात खाना खाकर अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो गया। जब वह सुबह उठा तो देखा कि उसके घर की खिड़की को चोरों द्वारा सेंधमारी कर लिया गया। उसके अंदर बक्सा व गोदरेज सहित अन्य जगह पर रखा सारा सामान चोरी कर लिया गया।

 पीड़ित धनेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना में जेवर और नगदी सहित कुल लगभग दो लाख रूपए से अधिक का सामान चोरों द्वारा चुरा लिया गया। अब पास में न तो खाने के लिए अनाज या रूपए हैं और न ही अन्य जरूरी सामान, वहीं पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

Pages