इमरजेंसी अस्पताल में अवैध दवा दुकान पर छापा, टीम ने जब्त की दवाएं - City Channel

Breaking

Friday, February 28, 2025

इमरजेंसी अस्पताल में अवैध दवा दुकान पर छापा, टीम ने जब्त की दवाएं

इमरजेंसी अस्पताल में अवैध दवा दुकान पर छापा, टीम ने जब्त की दवाएं

सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव 

झाझा/जमुई : स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों के खिलाफ शुक्रवार को जमुई से औषधि निरीक्षकों की टीम झाझा पहुंची। टीम में जमुई औषधि निरीक्षक धनंजय कुमार, सहायक औषधि निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, शेखपुरा औषधि निरीक्षक रंजन कुमार, मुंगेर औषधि निरीक्षक शिव किशोर चौधरी और स्थानीय पुअनि रचना कुमारी सहित पुलिस बल शामिल था।

नगर क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित इमरजेंसी अस्पताल में बिना लाइसेंस के संचालित दवा दुकान पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान जब टीम ने लाइसेंस की मांग की तो वहां मौजूद कर्मियों ने संचालक झीकु कुमार का नाम बताया। टीम ने जब झीकु कुमार से संपर्क किया, तो बुलाने के बावजूद वह अस्पताल नहीं आया।

टीम ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया, जहां साफ-सफाई की गंभीर कमी पाई गई। जमुई औषधि निरीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस के निजी क्लिनिक में दवा दुकान संचालित की जा रही थी, जिसके चलते दवाएं जब्त कर ली गईं और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल की गंदगी को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके सीमा क्षेत्र से बाहर है, इसलिए इस संबंध में जमुई सिविल सर्जन को सूचित किया जाएगा। टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध दवा दुकानों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

छापेमारी की खबर से शहर के अवैध दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

No comments:

Post a Comment

Pages