दरोगा की अभद्रता पर भाकियू लोक शक्ति का हंगामा, थाने पर दिया धरना - City Channel

Breaking

Friday, February 28, 2025

दरोगा की अभद्रता पर भाकियू लोक शक्ति का हंगामा, थाने पर दिया धरना

दरोगा की अभद्रता पर भाकियू लोक शक्ति का हंगामा, थाने पर दिया धरना


सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा

खतौली, 28 फरवरी 2025 : ढाकन चौक चौकी पर तैनात एक दरोगा द्वारा भाकियू लोक शक्ति के पदाधिकारी के साथ अभद्रता किए जाने से संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। विरोध में जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने पुलिस के तानाशाही रवैये की निंदा की और चेतावनी दी कि यदि आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार जारी रहा तो संगठन सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध करेगा।

इस दौरान इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने भाकियू लोक शक्ति के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर दरोगा की अभद्रता पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित दरोगा को चेतावनी दी जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के साथ बृजमोहन राजपूत, पंडित बृजेश नाथ, मोमीन राणा, डॉ. शरीक जैदी, राधे प्रणामी, नईम सैफी, फैसल कुरैशी, दानिश, हर्ष पंवार, फिरोज खान, गौरव राजपूत, फरीद अहमद, अफान अख्तर, जहीन रिजवी, डॉ. इकबाल, सैयद मुमताज अली, हसीन कुरैशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages