मनरेगा योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक, खेल मैदान निर्माण पर चर्चा - City Channel

Breaking

Thursday, February 20, 2025

मनरेगा योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक, खेल मैदान निर्माण पर चर्चा

मनरेगा योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक, खेल मैदान निर्माण पर चर्चा


🔹खेल मैदान कार्यों मे लाये तेजी : पीओ।

सिटी संवाददाता : मो० मुमताज 

अलीगंज/जमुई : 20 फरवरी 2025 : हाल ही में, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत खेल मैदानों के निर्माण सभी पंचायतो मे करना है। इसी को लेकर गुरुवार को अलीगंज प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में मनरेगा पदाधिकारी असलम हुसैन की अध्यक्षता में सभी मनरेगा पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई हैं। वहीं अलीगंज प्रखंड के सभी 13 पंचायतो मे खेल मैदान कार्य की शुरुआत की गई। कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन ने संबंधित  कार्य की प्रगति की समीक्षा की और समयबद्ध तरीके से करने का निर्देश संबंधित पंचायतों के रोजगार सेवकों को दिया। 

 वहीं पीओ असलम हुसैन ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत खेल मैदानों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने, युवाओं को खेल-कूद के अवसर प्रदान करने और खेल की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस पहल से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उन्हें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। 

बिहार राज्य में, मनरेगा योजना के अंतर्गत 5,671 ग्राम पंचायतों में 6,659 खेल मैदानों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इन मैदानों में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक, फुटबॉल के लिए गोल पोस्ट, खो-खो, कबड्डी, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। 

इस प्रकार, मनरेगा के तहत खेल मैदानों का निर्माण ग्रामीण युवाओं को खेल-कूद के बेहतर अवसर प्रदान करने और उनकी शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए किया जा रहा है। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages