समाहरणालय में दिशा की बैठक आयोजित, सांसद अरुण भारती ने दिए जरूरी निर्देश - City Channel

Breaking

Wednesday, February 19, 2025

समाहरणालय में दिशा की बैठक आयोजित, सांसद अरुण भारती ने दिए जरूरी निर्देश

समाहरणालय में दिशा की बैठक आयोजित, सांसद अरुण भारती ने दिए जरूरी निर्देश


जमुई19 फरवरी 2025 : सांसद सह जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्ष अरुण भारती की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में दिशा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मनरेगा, जीविका, ग्रामीण कार्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कृषि, सहकारिता, पंचायती राज, नगर परिषद, सिंचाई, पशुपालन, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, विद्युत, आपूर्ति, शिक्षा, उद्योग सहित कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।


गत बैठक के अनुपालन की समीक्षा

बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा से की गई। सांसद अरुण भारती ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एक-एक कर गत बैठक के निर्णयों के अनुपालन से अवगत कराएं, जिससे योजनाओं की प्रगति की सही जानकारी मिल सके।


गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जोर

सांसद ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। उन्होंने योजनाओं के निरंतर अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) पर विशेष जोर देते हुए भ्रष्टाचार के प्रति "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाने का निर्देश दिया


बैठक में मौजूद अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक दामोदर रावत, प्रफुल्ल कुमार मांझी, जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद, एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी वीरेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी भानू प्रकाश सहित सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की लंबित योजनाओं, उनकी प्रगति और कार्यान्वयन की समीक्षा की गई ताकि जिले के विकास कार्यों में गति लाई जा सके और आम जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Pages