प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को करेंगे भागलपुर दौरा, किसानों से करेंगे संवाद, आमंत्रण पत्रक वितरण कर किया अपील
जमुई, 19 फरवरी 2025 : बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सरकारी अतिथि गृह में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे किसानों से संवाद करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त होगी जारी
प्रधानमंत्री इस अवसर पर "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि" की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे बिहार के 80 लाख किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री ने यह भी बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की राशि 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है, जिससे किसानों को कृषि कार्यों में अधिक सहयोग मिलेगा।
कार्यक्रम स्थल और तैयारियां
प्रधानमंत्री की किसान सभा भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी। इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम कृषि विभाग से जुड़ा है और इसकी पूरी तैयारी केंद्र और राज्य सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा की जा रही है। एनडीए के सभी घटक दल इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
जमुई से 5000 से अधिक लोग होंगे शामिल
पंचायती राज मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए जमुई जिले से 5000 से अधिक अनुयायी 100 यात्री बसों के माध्यम से भागलपुर जाएंगे। इसके लिए बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक भाजपा पदाधिकारियों और समर्थकों से संवाद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं और आमजनों से डोर-टू-डोर संपर्क कर उन्हें आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐतिहासिक सभा में शामिल हो सकें।
बिहार को मिलेगा विकास योजनाओं का लाभ
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर आगमन बिहार के लिए गौरवशाली क्षण है। उनके दौरे से राज्य को कई नई विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा और किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
बैठक में शामिल नेता और पदाधिकारी
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, बृजनंदन सिंह, परमानंद सिंह, निर्मल कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अजय पासवान, कन्हैया कुमार समेत दर्जनों पार्टी समर्थक और पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment