शिशु शिक्षा प्रबंध समिति मुंगेर के जिला शिक्षक निरीक्षक ने किया विद्यालय का निरीक्षण, विद्यालय के डायरेक्टर को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
अलीगंज/जमुई: अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर महतपुर को बुधवार को भारती शिक्षा समिति एव शिशु शिक्षा प्रबंध समिति मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विद्यालय को बारीकी से अवलोकन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य दयानंद सिंह को उन्होने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा के द्वारा विद्यालय मे अध्यनरत बच्चे व शिक्षको को नैतिकता का पाठ पढाते हुए कहा कि हम सभी एक दुसरे को सम्मान करे और एक दुसरे को मदद करे तभी आप आगे बढ सकते है। क्योंकि संस्कार जरूरी है। जब तक आप व्यवहारिक व अनुशासित नही बनेंगे तब तक आप कुशल नागरिक व समान पाने का हकदार नही हो सकते ।इसलिए संस्कार कुशल हर लोगो को बननी चाहिए। उन्होने बताया कि शिक्षक व शिक्षिकाए भी अपने अंदर की शक्ति को पहचानने की कोशिश करे,और अपने कमियो को पहचान कर दुर करने का हर संभव प्रयास करे। बच्चे को अनुशासन के साथ एकता और आपसी समन्वय स्थापित करने लिए प्रेरित करे ताकि आपस मे ईर्ष्या द्वेष की भावना को खत्म कर सके। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य दयानंद सिंह ने अतिथि को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
मौके पर शिक्षक दिवाकर कुमार, श्री निवास पाण्डेय, उमेश सिंह, दीपशंकर, राकेश कुमार, मुस्कान कुमारी, खुशबू कुमारी, रूपा कुमारी के अलावे कई शिक्षक व शिक्षिकाए व बच्चे उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment