साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई की ख़ास गतिविधियां
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : "साईकिल यात्रा एक विचार" की स्थापना श्री विवेक कुमार द्वारा 10 जनवरी 2016 को की गई थी। यह मंच युवाओं के लिए प्रेरणादायक और सामुदायिक सेवा का अद्भुत उदाहरण है।
464 रविवारीय सप्ताह पूर्ण: नवंबर 2024 तक हर रविवार यह यात्रा आयोजित की गई है। कुल दूरी में अब तक 9933 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी है।
ग्राम भ्रमण: यात्रा के दौरान 587 ग्राम और टोले का भ्रमण किया गया। समूह के सदस्यों ने अब तक कुल 30,261 पौधे लगाए है। शिक्षा, स्वच्छता, और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाए गए।
सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से कार्यक्रमों का सफल संचालन किया गया। जमुई और उसके आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से यह संगठन अनवरत काम कर रहा है। युवाओं का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रेरणा है।
यह यात्रा समाज को एकजुट करने और हरित क्रांति में योगदान देने का बेहतरीन उदाहरण है।
No comments:
Post a Comment