बरनवाल समाज सोनो द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन - City Channel

Breaking

Wednesday, December 4, 2024

बरनवाल समाज सोनो द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

 बरनवाल समाज सोनो द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन



सिटी संवाददाता: पंकज बरनवाल


सोनो/जमुई : मंगलवार को बरनवाल युवा संघ, सोनो ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सोनो के एक हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित प्रतिभाएं:

कुंदन कुमार रैंक 41वां, चयनित पद भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में उप निदेशक, निवासी सोनो बाजार। और दीपिका भारती, रैंक 179वां, चयनित पद राजस्व अधिकारी, निवासी तिलवरिया गांव। पिता दिनदयाल बरनवाल, जो एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं। दोनों को फुलों की माला, चादर और हार से सम्मानित किया गया। साथ ही, उनके माता-पिता का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।


समारोह की मुख्य बातें:

दोनों चयनित अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से उनके परिवार और जमुई जिले के लोगों में खुशी की लहर है। समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य अरुणदेव राय, पंकज आज़ाद, रितेश बरनवाल, विवेक बरनवाल, रंजीत सिंह और अवधेश बरनवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस आयोजन ने क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया। यह कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

No comments:

Post a Comment

Pages