आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न - City Channel

Breaking

Saturday, December 28, 2024

आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न


सिटी संवाददाता : प्रो. रामजीवन साहू 


जमुई : जमुई नगर परिषद के अंतर्गत आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल, उझंडी में आज, 28 दिसंबर 2024, को वार्षिक खेल महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित वातावरण में अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों की गूंज से कार्यक्रम स्थल को भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक और मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार सिंह के सम्मान में बैंड की मधुर धुन पर छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार मार्च पास्ट और सलामी से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर अपनी खुशी व्यक्त की।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा, "खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। खेल से आर्थिक और सामाजिक समरसता का भी विकास होता है।"

कार्यक्रम के साक्षी विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, और अभिभावकों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

अंत में, विद्यालय की प्रशंसा योग्य प्राचार्या श्रीमती कुमकुम कुमारी ने अपनी मधुर वाणी में सभी का आभार प्रकट किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगदान देने वाले सभी को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages