डीएम ने धान अधिप्राप्ति और फसल सहायता योजना की समीक्षा की
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई: जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान अधिप्राप्ति 2024–25 और बिहार राज्य फसल सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक 89 किसानों से 746.06 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने किसानों के निबंधन और समर्थन मूल्य पर किए गए भुगतान का प्रखंडवार विश्लेषण किया। डीएम ने सहकारिता पदाधिकारियों को किसानों के निबंधन और धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का निर्देश दिया, ताकि अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। साथ ही, ससमय किसानों के भुगतान सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
फसल सहायता योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि समन्वयकों को सत्यापन कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद आकिब और संबंधित प्रखंड अधिकारियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment