कृषि विज्ञान केंद्र अन्नदाताओं के लिए लाभकारी : डीएम अभिलाषा
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई: जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण करते हुए इसे जिले के अन्नदाताओं के लिए हितकारी बताया। यह केंद्र बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के तत्वावधान में संचालित होता है।
अवलोकन के दौरान डीएम ने केंद्र में बकरी पालन, मुर्गी पालन, सुगर पालन, हैचरी, डेयरी यूनिट, और वर्मी कम्पोस्ट यूनिट जैसी विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने वाटर एप्पल, थाई कटहल, चीकू, नींबू, अनार, अंजीर, और आम के मातृ पौधों से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
डीएम ने किसानों से अपील की कि वे केंद्र से जुड़कर नई तकनीकों और संसाधनों का लाभ उठाएं, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment