राजस्व कार्यों में तेजी लाने के लिए डीएम अभिलाषा शर्मा ने दिए निर्देश
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की, जिनमें दाखिल-खारिज, परिमार्जन, लगान वसूली, आधार सीडिंग, ई-मापी, और अभियान बसेरा–II की प्रगति शामिल रही।
बैठक के प्रमुख निर्देश:
1. दाखिल-खारिज और परिमार्जन: लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए गए।
2. लगान वसूली: राजस्व संग्रह में तेजी लाने पर बल दिया।
3. आधार सीडिंग: लाभार्थियों का रिकॉर्ड अपडेट कर आधार से जोड़ने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने की बात कही।
4. अभियान बसेरा–II: इस अभियान के तहत प्रगति की समीक्षा की गई और इसे प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया गया।
5. बरनार जलाशय परियोजना: भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर परियोजना को समय पर पूरा करने की आवश्यकता जताई।
बैठक में भागीदारी:
बैठक में डीएम अभिलाषा शर्मा ने राजस्व से संबंधित कार्यों की गति बढ़ाने और सरकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया। वहीं मौक़े ओर एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, सीओ ललिता कुमारी, और जिले के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment