मध्य विद्यालय हाबूनगर में तिथि भोजन का आयोजन, बच्चों को खिलाया गया विशेष भोजन
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज/जमुई : बिहार सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई तिथि भोजन योजना के अंतर्गत शनिवार को अलीगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय हाबूनगर में तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों को पूड़ी, सब्जी, खीर और सलाद परोसा गया।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति:
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक शर्मा (डीपीएम, मध्याह्न भोजन, जमुई), दिव्यांशु कुमार (बीपीएम, ई. अलीगंज), प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार, बीआरपी सीताराम यादव, नरेश प्रसाद, सुभाष सक्सेना, विक्रम कुमार, समाजसेवी योगेंद्र यादव, राजकुमार यादव, धीरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष बिरेंद्र यादव और सचिव सावित्री देवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं, पदाधिकारियों और अतिथियों ने पंक्तिबद्ध होकर भोजन किया। इस अवसर पर दीपक शर्मा ने तिथि भोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे बच्चों के पोषण और शिक्षा के लिए एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय समय पर पहुंचने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की अपील की।
तिथि भोजन की महत्ता पर विचार:
दीपक शर्मा ने कहा कि तिथि भोजन का आयोजन बिहार सरकार के एमडीएम योजना के तहत किया जा रहा है। वहीं, दिव्यांशु कुमार ने बताया कि तिथि भोजन जिले के विभिन्न चयनित विद्यालयों में आयोजित हो रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना और समाज को शिक्षा एवं पोषण के महत्व से जोड़ना है। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर तिथि भोजन का आयोजन कर सकते हैं।
बच्चों में उत्साह और उपस्थिति में वृद्धि:
तिथि भोजन के दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिकाओं प्रीति कुमारी और नीलम कुमारी का योगदान सराहनीय रहा। तिथि भोजन के कारण बच्चों की उपस्थिति में भी वृद्धि दर्ज की गई।
समाज के लिए प्रेरणा:
तिथि भोजन योजना का उद्देश्य बच्चों को पोषण प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए लाभकारी है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को शिक्षा और पोषण के महत्व से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
उपस्थित लोग:
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजय कुमार, संजय सिंह, सोनी कुमारी, मो. अफसार आलम और रसोईया दीदी का योगदान उल्लेखनीय रहा।
तिथि भोजन बच्चों के समग्र विकास और सामाजिक समरसता की दिशा में एक सशक्त पहल है, जिससे शिक्षा और पोषण का संदेश पूरे समाज तक पहुंचता है।
No comments:
Post a Comment