जमुई में ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए वरदान बने डॉ. नीरज साह - City Channel

Breaking

Sunday, December 29, 2024

जमुई में ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए वरदान बने डॉ. नीरज साह

जमुई में ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए वरदान बने डॉ. नीरज साह



सिटी संवाददाता  : अभिषेक सिन्हा/राकेश कुमार 


लक्ष्मीपुर/जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत बंगरडीह गांव में ठंड से परेशान गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ और समाजसेवी डॉ. नीरज साह ने कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया।

डॉ. नीरज साह ने ठंड से प्रभावित लगभग 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस मानवीय प्रयास की क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि डॉ. साह का यह प्रयास हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।


मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म:

डॉ. नीरज साह ने कहा, "मानवता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। ठंड से परेशान लोगों को राहत पहुंचाना मेरा नैतिक कर्तव्य है।" उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनप्रतिनिधि सशक्त और समर्पित हों, तो जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती।


सेवा भावना का परिचय:

डॉ. नीरज साह चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के साथ-साथ समाजसेवा में भी मिसाल कायम कर रहे हैं। उनके छोटे-से प्रयास ने यह साबित कर दिया है कि किसी एक व्यक्ति की पहल से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।


उपस्थित प्रमुख लोग:

इस मौके पर सुरेंद्र कुमार सत्यार्थी, वार्ड सदस्य मनोज कुमार सिंह, गौरव कुमार, चंदन कुमार, रवि कुमार समेत गांव के कई लोग मौजूद थे।

डॉ. नीरज साह के इस प्रयास ने ठंड से परेशान लोगों को राहत प्रदान की और यह साबित किया कि समाजसेवा और मानवीयता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उनके इस प्रयास को समाज के हर वर्ग से सराहना मिल रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages