बाबा झुमराज मंदिर पहुंचे मंत्री सुमित सिंह , मंदिर विकास को लेकर दिया लाखों रुपए की सौगात - City Channel

Breaking

Wednesday, December 4, 2024

बाबा झुमराज मंदिर पहुंचे मंत्री सुमित सिंह , मंदिर विकास को लेकर दिया लाखों रुपए की सौगात

बाबा झुमराज मंदिर पहुंचे मंत्री सुमित सिंह , मंदिर विकास को लेकर दिया लाखों रुपए की सौगात


सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 


 सोनो/जमुई : मंगलवार को जमुई जिले के प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर बटिया पहुंचे विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने माथा टेंककर जनता के लिए कामना की। 

मौके पर मौजूद धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के द्वारा गठीत बाबा मंदिर की नये कमेटी सदस्यों के अलावा जदयू कार्यकर्ताओं ने फुल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इधर मंत्री श्री सिंह के द्वारा नये कमेटी सदस्यों से ली गई विधि वयवस्था की जानकारी को संतोष जनक बताया उन्होंने मंदीर की विकास एवं यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल दो चापाकल, चार सार्वजनिक स्नान घर, छह सार्वजनिक शौचालय का निर्माण एवं एक मुख्य तौरन द्वार अविलंब निर्माण कराने की घोषणा की। 

इसके अलावा बाबा मंदीर के उपर 81 फीट ऊंची गुंबद निर्माण के लिए उन्होंने साढ़े पांच लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि बाबा झुमराज मंदीर मे अपार संभावनायें हैं, क्योंकि बाबा झुमराज से मांगी गई मुरादें कभी खाली नहीं होती। लिहाजा बाबा मंदिर में उमड़ने वाली श्रधालुयों के लिए बहुत जल्द पर्यटक स्थल का निर्माण किया जायेगा। 

मंत्री श्री सिंह ने नये कमेटी सदस्यों द्वारा मंदिर परिषर मे किये जा रहे कार्यों को बारी बारी से जाकर देखा  एवं संतोषजनक कार्य को देखने के बाद कमेटी सदस्यों को धन्यवाद दिया। श्री सिंह ने कमेटी सदस्यों को कड़े लहजे में कहा कि बाबा मंदिर के आसपास छोटे बड़े व्यवसाईयों को कमेटी द्वारा किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। 

कमेटी कोषाध्यक्ष श्री लल्लू प्रसाद बरनवाल ने बताया कि मंत्री सुमित कुमार सिंह का आगमन बाबा मंदिर के लिए सौगात आने वाली है, उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए मंत्री श्री सिंह को कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई।

इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष बरनवाल, कोषाध्यक्ष लल्लू प्रसाद बरनवाल, सचिव राकेश कुमार सिंह के अलावा कमेटी सदस्यों मे तालेबर सिंह, प्रमोद बरनवाल, जानकी सिंह के अलावा जदयू कार्यकर्ताओं मे गांगो पासवान, नारायण पासवान, लखन पासवान, राजेश बरनवाल, जितेंद्र बरनवाल, रंजित बरनवाल, जनार्दन यादव, बहादुर यादव, संजय साह, दिवाकर सिंह सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता ओर ग्रामीण जन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages