मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय महूगांय का किया गया शिलान्यास, ग्रामीणों के मनपसंद स्थल पर विद्यालय भवन निर्माण शुभारंभ - City Channel

Breaking

Wednesday, December 4, 2024

मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय महूगांय का किया गया शिलान्यास, ग्रामीणों के मनपसंद स्थल पर विद्यालय भवन निर्माण शुभारंभ

मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय महूगांय का किया गया शिलान्यास, ग्रामीणों के मनपसंद स्थल पर विद्यालय भवन निर्माण शुभारंभ 



सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 


सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र के गंदर, पंचायत स्थित  महूगाय बानाडीह ग्राम में वर्षों से सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बच्चों की कठिनाइयों को अंततः दूर करने का कार्य बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया। सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को विद्यालय निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास किया गया। 

मौके पर उपस्थित मंत्री ने बताया कि बच्चों के उच्चतर भविष्य के लिए विद्यालय भवन का होना नितांत आवश्यक है, जिससे पंचायत स्थित बच्चों को प्लस टू तक की शिक्षा के लिए मध्य विद्यालय के भवन पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। विद्यालय भवन की कमी के कारण पठन-पाठन की समस्या का सुचारू रूप से संचालन ना हो पाने के कारण विद्यालय के शिक्षक और बच्चे जहां बेहतर शिक्षा को लेकर आशान्वित नहीं थे। 

वहीं विद्यालय भवन निर्माण कार्य से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरव कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे हैं कार्य की सराहना करते हुए इसे बच्चों के भविष्य निर्माण में मिल का पत्थर साबित होने की बात कही। 

मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, अमर कुमार, जया कुमारी, राजलक्ष्मी, संजय यादव, प्रदीप कुमार, सिकंदर सिंह,रविंद्र सिंह और राकेश सिंह  सुधीर सिंह पूर्व मुखिया, जगत सिंह, कपिलदेव सिंह, नरेश मंडल,  विनोद मंडल , वासुदेव मंडल, प्रभु मंडल, ब्रह्मदेव यादव, लखन यादव, पप्पू यादव, मकुन मंडल, लट्टू राय ,के अलावा दर्जनों से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages